नवरात्र-दीपावली पर श्रीयंत्र की स्थापना कराएं!
श्रीयंत्र महायंत्र है जिसे घर या व्यावसायिक स्थल पर विधिपूर्वक स्थापित करने और उसकी नियमित पूजा-अर्चना करने से साक्षात् श्री महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति को धन-धन्यादि, यश-सुख-कीर्ति मिलती है। नवरात्र और दीपावली इसेे स्थापित करने के लिए श्रेष्ठ समय माना गया है। अगर आप भी अपने बिजनेस और पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो बिना देर किए 9821111349 पर कॉल या व्हाट्सएप करके अपने लिए श्रीयंत्र बुक कराएं। यह सुविधा केवल सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है।

Latest Video
सोमवार, 13 सितंबर 2021
समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्रिक अनुष्ठान का आयोजन
सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है, खासकर शारदीय नवरात्र का। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिस तरह शारदीय नवरात्र की प्रतीक्षा तंत्र-मंत्र साधक करते हैं ठीक वैसे ही इसकी प्रतीक्षा आम गृहस्थ भी करते हैं। तंत्र-मंत्र साधकों को इससे बेहतर शुभ अवसर नहीें मिलता साधना करने के लिए और आम लोगों को इससे अच्छा समय नहीं मिलता देवी की कृपा पाने व अपनी समस्याओं को दूर करने को। दरअसल, इन नौ दिनों की इतनी पावन और शुभता से भरी हुई अवधि होती है कि परेशानियों से घिरे हुए लोग इस अवधि को यूं ही जाने देना नहीं चाहते। पारिवारिक समस्या, अदृश्य बाधा, रोजगार, विवाद, धन, संपत्ति, रोग, संतान आदि से संबंधित किसी भी समस्या का मांत्रिक-आनुष्ठानिक समाधान को इससे बड़ा और बेहतर कोई और अवसर नहीं हो सकता। साथ ही जो लोग ज्योतिषीय और वास्तु संबंधी उपाय कराना चाहते हैं या जिनके लिए ज्योतिषीय और वास्तु संबंधी उपाय कराना आवश्यक है उनको भी आन वाले इस अवसर का बिना चूके लाभ उठाना चाहिए ताकि आगे का समय खुशी और प्रसन्नता के साथ व्यतीत हो। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम कुछ जरूरतमंद लोगों के लिए नवरात्रिक अनुष्ठान का आयोजन कर रहे हैं। अगर आप भी अपने दुःखों को कम करने और अपनी सुख-प्रसन्नता को बढ़ाने के लिए हमसे 9911239709 पर व्हाट्सएप करके संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा केवल कुछ लोगों के लिए ही पहले आओ पहले पाओं के आधार पर उपलब्ध है।
शुक्रवार, 3 सितंबर 2021
तुरंत वास्तु निरीक्षण करवाएं
आप माने या न मानें, लेकिन वास्तु का असर हमारे जीवन पर गहरा होता है। अगर हमारा घर या कोठी या फैक्टरी या दुकान या ऑफिस या फ्लैट .... कुछ भी हो ...इसका वास्तु ठीक है तो हम निरंतर उन्नति करते हैं लेकिन इसका वास्तु ठीक नहीं हो तो मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, दांपत्य, संतान, रोजगार, स्वास्थ्य और यहां तक कि आयु भी प्रभावित हो जाती है। निराशा, क्लेश और कर्ज के जाल में हम फंसने लगते हैं। अगर समय रहते इनके समुचित संभव उपाय किए जाएं तो निश्चय ही काफी हद तक सकारात्मक परिणाम पाए जा सकते हैं। कई बार लोग वास्तु दोष को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा करना अपने सुखों से मुह मोड़ने जैसा है। अगर आप भी किसी प्रकार से परेशान हैं, कर्ज या असाघ्य रोग के शिकर हैं ......रोजगार ठप्प हो गया है ....घर में क्लेश है तो तुरंत वास्तु निरीक्षण करवाएं और समय रहते उसका उचित उपाय करें। वास्तु निरीक्षण कराने के लिए आप निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9911239709
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
श्रीयंत्र की स्थापना क्यों जरूरी है?
Why You Need A Premium Consultation?
As You Know Every Person Having Different Orientation, Thinking, Interests And Resource To Go With Life, But Also Having Different Set O...
